Monday, February 10, 2025

Stray Animals on our Roads

हमारी सडकों पर गाय बैल मस्त होकर विचरण करते देखे जा सकते हैं। कभी इनका मूड हो जाए तो ये रेलवे प्लेटफार्म भी घूम आते हैं। इससे हमें फर्क तो बहुत पडता है पर कर भी क्या सकते हैं?

इनकी खबर अखबारों में तब तक नहीं छपती जब तक ये किसी को ठोक नहीं देते। 

हमें नहीं भूलना चाहिए कि विदेश में रह रहे करोडों भारतीय हमारे अखबारों के आन लाईन संस्करण पढते हैं जो हमारी छवि को बहुत नुक्सान पंहुचाता है।

इसे ठीक करना होगा।

No comments:

Post a Comment