Monday, February 10, 2025

Increasing Dog Bite Cases.

आजकल कुत्तों द्वारा काटे जाने के समाचार लगातार पढने को मिलते हैं। यह बहुत पीडादायक है। रास्ते चलते एक निर्दोष को कुत्ता क्यों काटना चाहिए ?

अमीरों के बच्चों के पास खेलने के लिए घर में ही लान होता है पर बाकी बच्चों का क्या जिनके पास केवल सडक है। वे या तो सडक पर तेज दौडते वाहनों के चपेट में जाते हैं या कुत्तों का शिकार बन जाते हैं। इसे ठीक करने की जरुरत है।

No comments:

Post a Comment