Thursday, January 20, 2011

32 जनवरी प्याज दिवस


इंसान की फितरत में ही रोना है : प्याज खाये तो आंसू नही खाये तो आंसू । खैर, अब खुश हो जाइए - सरकार ने 32 जनवरी को “प्याज दिवस” के रुप में मनाने का फैसला किया है । इस दिन प्रधानमंत्री कालाबजारियों के गोदामों से छापों में बरामद प्याज की बोरियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं प्याज के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे । इस अवसर पर इटली की बेगम अपने कुनबे के साथ “प्याज गीत” भी प्रस्तुत करेंगी । असली प्याज पर मंत्रोच्चार के साथ काला टीका भी लगाया जाएगा, प्याज की बढती कीमत पर दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा, स्कूली बच्चों को प्याज से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया जाएगा और भविष्य में प्याज नही खाने की शपथ दिलवाई जाएगी ।

महिलाओं को बिना प्याज का शाकाहारी आमलेट, दाल, सब्जियां आदि बनाने को प्रेरित किया जाएगा, प्याज पर डाक-टिकट भी जारी कर अंत में प्याज की आरती उतारी जाएगी, इसके बाद प्रसाद-स्वरुप प्लास्टिक के प्याज सभी को वितरित किये जाएंगे। “प्याज गान” के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा ।

इस कार्यक्रम को  दूरदर्शन के सभी चैनल लाइव प्रसारित करेंगे ।

No comments:

Post a Comment