Thursday, January 27, 2011

ईमानदारी के टीके


यहां से 66 किलोमीटर दूरी पर स्थित ”बेईमानों की हवेली” में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई की जा रही है जहां से प्राचीन काल के सिक्के, बर्तन, शुद्ध देशी घी, प्याज के अलावा ”ईमानदारी के जीवाष्म” भी प्राप्त हुए हैं ।

मीडिया से बात करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ”ईमानदारी के जीवाष्म” से डी.एन.ए. निकालकर इसके टीके बनाए जाएंगे तथा सभी वर्तमान मंत्रियों की पिछाडी पर जबरदस्ती लगाए जाएंगे । यह खबर फैलते ही मंत्रियों में सिहरन सी दौड गई और वे सडक पर उतर आए और दुकानों, वाहनों पर पथराव करने लगे। उन्होंने सडक पर टायर जलाकर रास्ता भी जाम कर दिया । पुलिस को दंगाईयों को नियंत्रित करने के लिये गोबर-गैस, कांच की गोलियों और मोटे लट्ठ का प्रयोग करना पडा । अंत में सरकार की तरफ से यह बयान आने पर कि ”ईमानदारी के टीके केवल शिक्षकों, भिखारियों, आम जनता, एवं आजीवन कारावास प्राप्त कैदियों को ही लगाये जावंगे” स्थिती नियंत्रित हो पाई।

Disclaimer : This is purely a joke.


4 comments:

  1. IMAAN DARI KE TEEKEY... not a bad idea.... just hope its going to have some effect on these Politicians

    ReplyDelete
  2. Thanks Irfanuddin,
    Hope get it going some day...ha ha ha !

    ReplyDelete
  3. Good to hear that politicians also live in fear.

    ReplyDelete
  4. @ Zeal
    Thanks for coming. All of us wish if above could turn a reality ha ha ha !

    ReplyDelete