Saturday, January 22, 2011

108 Free Ambulance


एक आदमी 108 डायल करता है (उधर से आवाज आती है) "Welcome to 108 free ambulance service" "आपका 108 रोगी फोकट परिवहन सेवा में स्वागत है"  Press "0" to move further आगे बढने के लिये कृपया शून्य डायल करें

आदमी "0" डायल करता है ( उधर से  आवाज आती है ) Dial "1" for English हिंदी के लिये कृपया "2" डायल करें 

( आदमी  डायल करता है  ) Hello emergency

हां Emergency

मैं CM साहब के बंगले से बोल रहा हूं


बोलो

कृपया करके CM house में एक ambulance भेज दीजिये  CM साहब बाथरुम में फिसल गये हैं


अच्छा किस पर ! म....म.....मेरा मतलब, फिर क्या हुआ ?


उनके पैर की हड्डी टूट गई है


पर आप कौन बोल रहे हैं ?


मैं CM house से मांगीलाल बोल रहा हूं


आप CM house में क्या लेने गये थे ?


मैं यहां पर चपरासी हूं


कब से ?


पिछले 20 साल से


अच्छा, आपके साहब लगभग कितने बजे गिरे ?


थोडी देर पहले


मैंने पूछा  कितने बजे ?


एक बजकर 20 मिनट पर


आपने CM साहब को गिरते हुए देखा ?


जी नही,  दरवाजा बंद था पर मैंने गिरने की आवाज सुनी और साहब कराह रहे थे


फिर ?


फिर साहब ने ही दरवाजा खोला और हमें आवाज दी


साहब के किस पैर की हड्डी टूटी है जल्दी बताओ रजिस्टर में लिखना है ?


एक मिनट पूछकर आता  हूं ......दाहिने पैर की....... घुटने में भी काफी सूजन है आप जल्दी से  ambulance भेज दीजिये


क्या घुटने में भी चोट है ?


इससे आपको क्या......आप जल्दी से ambulance भेज दीजिये


देखिये आप सरकारी काम में दखल मत दीजिये, साफ-साफ बताईए क्या घुटने में भी चोट लगी है ?


पूरा घुटना टूट गया है आप जल्दी से  ambulance भेज दीजिये


अच्छा यह बताओ कि क्या बाथरुम में कोई साबुन का टुकडा मिला ?


क्यों ?


आपके साहब साबुन से फिसलकर गिरे या पानी से ?


इससे आपको क्या लेना देना.....आप जल्दी से  ambulance भेज दीजिये साहब बुरी तरह कराह रहे हैं


बाथरुम में देखकर आओ कि कोई साबुन तो नीचे नही गिरा पडा है


एक मिनट..............हां एक गुलाबी रंग का साबुन गिरा हुआ है


देखा.......तुम सच छिपाने की कोशिश कर रहे थे.........खैर बताओ साबुन किस कंपनी का है ?


क्यों ?


क्योंकि अब यह एक पुलिस केस है, आपको साबुन कंपनी के खिलाफ F.I.R लिखवाना होगा तभी घुटने का क्लेम मिलेगा


हमें क्लेम नही चाहिये आप जल्दी से  ambulance भेज दीजिये


ठीक है आप हमें  NOC fax कर दीजिये


NOC किस बात का ?


इसलिये की आपके साहब को भविष्य में साबुन कंपनी से कोई क्लेम नही लेना


है भगवान


और हां साथ में जाति प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, टेलिफोन बिल जमा करने की रसीद और आय के प्रमाण पत्र की  photocopy भी fax कर देना


ये सब क्यों ?


यह सरकारी कार्यालय है यहां सब काम नियम कायदे से ही होते हैं समझे ?


ठीक है, भेजता हूं अब तो जल्दी से  ambulance भेज दीजिये


आप बहस बहुत करते हैं, डेढ बज चुके हैं और कार्यालय का लंच-टाईम हो चुका है, आप कृपया 3 बजे बाद फोन कीजिये (और फोन कट जाता है)

3 comments:

  1. YESssssssssssssssssssss now thats what i call tit for tat.. these politicians need to be treated like this only ..

    tabhi sudhrenge yeh sab

    by the way hilarious JOKE wish it was TRUE though.. :)

    Bikram's

    ReplyDelete
  2. satirical, but very true... thats how these govt. organisations work, sometimes its very irritating when there is a accidental patient, bleeding, crying with pain... and these hospital people look for FIR reports to come first.....

    ReplyDelete
  3. @Bikramjit
    @Irfanuddin
    It’s true, the element of sympathy is nowhere and this is what a patient and all of us in general seek at the time of agony. God created us with best human qualities but as the time passed-by, we deleted certain essential ingredients. We need to add the same again. Thanks dear for comments.

    ReplyDelete